Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल

Jio Coin Cryptocurrency, jiosphere: एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स ने पॉलीगॉन लैब्स के साथ अपनी साझेदारी ऐलान किया। इसके बाद इंटरनेट तूफान की तरह फैलने लगा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्रिप्टोकरेंसी के बाजार जियोकॉइन लाने जा रही है।

jio coin, jiocoin crypto, Mukesh Ambani

क्या jio coin नाम से क्रिप्टोकरेंसी लाने जा रहे हैं मुकेश अंबानी?

Jio Coin Cryptocurrency, jiosphere: एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो प्लेटफॉर्म्स ने हाल ही में इंटरनेट टैक्नोलॉजी कंपनी पॉलीगॉन लैब्स के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान किया। जब से अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने यह ऐलान किया। जियोकॉइन ने इंटरनेट पर तूफान की तरह कब्जा कर लिया है और यूजर्स इसके स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने ट्विटर पर जियोकॉइन की तस्वीरें शेयर कीं, जबकि कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बिटिनिंग के सीईओ काशिफ रजा ने भी इसे शेयर किया, जिसमें अनुमान लगाया गया कि जियोकॉइन का इस्तेमाल अंततः मोबाइल रिचार्ज या रिलायंस गैस स्टेशनों पर खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए किया जा सकता है।

जियो कॉइन

यह जियो के पॉलीगॉन लैब्स के साथ हाल ही में किए गए कोलेबोरेशन के बाद हुआ है, जिसका उद्देश्य ब्लॉकचेन और वेब3 क्षमताओं के साथ अपनी ऑफरिंग को बढ़ाना है। हालांकि अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो की ओर से जियो कॉइन या इसके उपयोगों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जियो प्लेटफॉर्म-पॉलीगॉन लैब्स साझेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टैक्नोलॉजी सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म ने हाल ही में पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जो भारत में अपने वेब3 और ब्लॉकचेन डेब्यू के लिए पॉलीगॉन प्रोटोकॉल की डेवलपर ब्रांच है। इस साझेदारी के साथ, जियो के यूजर्स नई, अभिनव और संभावित रूप से फायदेमंद सर्विस तक पहुंचने के लिए अपने व्यक्तिगत डेटा पर बढ़ी हुई गोपनीयता और नियंत्रण जैसे वेब3 बेनिफिट्स का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

इसके अलावा साझेदारी का उद्देश्य जियो प्लेटफॉर्म के स्वामित्व वाली और संचालित कुछ मौजूदा एप्लिकेशन और सेवाओं में वेब3 क्षमताओं को जोड़ना भी होगा, जो जियो के मौजूदा 450+ मिलियन ग्राहकों के लिए इनोवेटिव वेब3 सर्विस बनाने के लिए पॉलीगॉन के अत्याधुनिक ब्लॉकचेन समाधानों का लाभ उठाकर संचालित की जाती हैं। ब्लॉकचेन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट और डिजिटल संपत्ति और टोकन जैसी नई टैक्नोलॉजी जिनमें क्रिप्टोकरेंसी, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) और NFT शामिल हैं, वेब3 का सपोर्ट करती हैं।

गौर हो कि अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी की साझेदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि पॉलीगॉन लैब्स एक जानी-मानी क्रिप्टो और ब्लॉकचेन प्लेयर है और यह साझेदारी जियो को क्रिप्टो इंडस्ट्री में प्रवेश करने में सक्षम बना सकती है। जेपीएल के सीईओ किरण थॉमस ने कहा कि पॉलीगॉन लैब्स के साथ जुड़ना डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में जियो की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम वेब3 की असीम संभावनाओं का पता लगाने और अपने यूजर्स के लिए अद्वितीय डिजिटल अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited