Jio फाइनेंशियल का आएगा IPO, मुकेश अंबानी देंगे कमाई का तगड़ा मौका

Jio Financial IPO: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के हवाले से कहा गया है कि जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत 189 रुपये हो सकती है। वहीं जेफरीज ने शेयर की कीमत 179 रुपये और सेंट्रम ब्रोकिंग ने शेयर की कीमत 157-190 रुपये तक होने का अनुमान लगाया है।

जियो फाइनेंशियल का आईपीओ

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल का आईपीओ इसी साल आएगा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होगी जियो फाइनेंशियल
  • बजाज फाइनेंस से तीन गुना से ज्यादा होगी जियो फाइनेंशियल की वैल्यू

Jio Financial IPO: मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट को अलग करने (Demerge) के लिए एनसीएलटी (NCLT) की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस साल सितंबर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Sevices) या जेएफएसएल को लिस्ट करने की योजना बना रही है।

संबंधित खबरें

रिलायंस का यह कदम इसके 36 लाख शेयरधारकों के लिए वैल्यू को अनलॉक करेगा। साथ ही इससे कैपिटल के लिहाज से पांचवी सबसे बड़े फाइनेंस कंपनी तैयार होगी, जिसका सीधा मुकाबला पेटीएम (Paytm) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed