Paytm Crisis: पेटीएम को लेकर Jio का बड़ा बयान, बोला- वॉलेट खरीदने के रेस में नहीं

Paytm Crisis Latest News in Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का गत बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।

क्या बिकेगा Paytm

Paytm Sale And Jio Statement: पेटीएम वॉलेट खरीदने की रेस में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल नही है। इस बात की जानकारी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने उन अटकलों के बाद दी है, जिसमें यह बातें आ रही थी कि पेटीएम वॉलेट बिजनेस को रिलायंस ग्रुप खरीद सकता है। इसके पहले सोमवार को इन कयासों के बीच जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 52 हफ्तों के टॉप पर पहुंच गए थे। और उसके शेयरों में 15 फीसदी की तेजी आ गई थी। इसके पहले सोमवार को पेटीएम के शेयर पर एक बार फिर लोअर सर्किट लग गया है। पेटीएम के शेयर बीएसई पर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर आ गए। जबकि एनएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed