Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर कराएंगे बंपर कमाई ! जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

Jio Financial Services Share Price Target: रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में Jio Financial Services की लिस्टिंग हुई थी। अगर शेयर का प्रदर्शन देखा जाय तो पिछले 6 महीने में 73.46 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है। जबकि एक महीने में स्टॉक ने 7.42 फीसदी और तीन महीने में 53.37 फीसदी का रिटर्न दिया है ।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर प्राइस टारगेट

Jio Financial Services Share Price Target: मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह से जुड़ी वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी Jio Financial Services के शेयर मंगलवार को फ्लैट कारोबार करा है। दोपहर 1:30 बजे कंपनी के 60 पैसे की गिरावट के साथ 379.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर शेयर का प्रदर्शन देखा जाय तो पिछले 6 महीने में 73.46 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है। जबकि एक महीने में स्टॉक ने 7.42 फीसदी और तीन महीने में 53.37 फीसदी का रिटर्न दिया है । जबकि 6 महीने में 73.46 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। ऐसे में स्टॉक को लेकर आगे क्या रणनीति होनी चाहिए, इस पर आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट की क्या राय है..

पिछले साल हुई थी लिस्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में Jio Financial Services की लिस्टिंग हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 265 रुपये प्रति शेयर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग 262 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी।

एक्सपर्ट की क्या है राय

ईटी नाउ स्वदेश के कार्यक्रम में मार्केट एक्सपर्ट ने Jio Financial Services के शेयरों की निवेश को लेकर रणनीति बताई है। मार्केट एक्सपर्ट आयुष के अनुसार स्टॉक में बड़ा मूवमेंट दिख रहा है और साप्ताहिक और मंथली चार्ट को देखें तो उसने ब्रेकआउट दिया है और तब से स्टॉक में तेजी बनी हुई है। इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब यह स्टॉक 395 के लेवल से ऊपर निकलेगा तो फिर से स्टॉक में एक मोमेंटम आएगा और 450 के लेवल तक जाएगा।

End Of Feed