Jio फाइनेंशियल में 14 फीसदी की तेजी, Paytm को लेकर आई बड़ी खबर

Jio Financial Services Stocks: रिपोर्ट के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक की पेटीएम वॉलेट बिजनेस खरीदने के रेस में हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद, अब पेटीएम वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए दूसरी प्रतिस्पर्धी नजर गड़ाए हुए हैं।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

Jio Financial Services Stocks: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज जोरदार तेजी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 289.70 रुपये तक पहुंच गए। जो करीब 14 फीसदी की तेजी है। दोपहर 12.50 के वक्त कंपनी के शेयर में 11.76 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। और कंपनी के शेयर 283.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में तेजी उस खबर के बाद आई है। जिसमें यह कहा गया हैं कि पेटीएम पर सख्ती के बाद पेटीएम वॉलेट को खरीदने की रेस मे जियो फाइनेंशियल और एचडीएफसी बैंक हैं।

क्या है खबर

द हिंदू बिजनेसलाइन की खबर के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक की पेटीएम वॉलेट बिजनेस खरीदने के रेस में हैं। असल में पेटीएम वॉलेट के करीब 33 करोड़ कस्टमर हैं। और पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद, अब पेटीएम वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए दूसरी प्रतिस्पर्धी नजर गड़ाए हुए हैं। अगर ऐसा होता है तो खरीदने वाली कंपनियों को बैठे-बठाए एक झटके में बड़ा बाजार मिल जाएगा। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक पेटीएम, जियो फाइनेंशियल और एचडीएफसी बैंक के तरफ से नहीं की गई है।

क्या है पेटीएम पेमेंट्स बैंक का संकट

End Of Feed