मुकेश अंबानी को 23 हजार करोड़ का झटका ! लगातार तीसरे दिन जियो फाइनेंशियल ने छुआ लोअर सर्किट

Jio Financial Services Lower Circuit: लगातार तीन दिन से लोअर सर्किट लगने से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की मार्केट में 23,700 करोड़ रुपये कि गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होने के बाद 21 जून से जियोफाइनेंशियल की ट्रेडिंग शुरू हुई थी। और उसे 29 अगस्त को सभी S&P BSE Indices से एक्जिट होना है।

जियो फाइनेंशियल की शेयरों में गिरावट जारी

Jio Financial Services Lower Circuit:रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में अपने निचले सर्किट स्तर को छू गए।।बीएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान से 227.25 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान से 224.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। लगातार तीसरे दिन एनएसई पर भी कंपनी के शेयर ने अपने निचले सर्किट को छुआ।जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे। सोमवार और मंगलवार को भी कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत टूटा था।जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई थी।
संबंधित खबरें

तीन दिन में 23 हजार करोड़ का झटका

संबंधित खबरें
लगातार तीन दिन से लोअर सर्किट का लेवन छूने से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की मार्केट में 23,700 करोड़ रुपये (दोपहर एक बजे तक) कि गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होने के बाद 21 जून से जियोफाइनेंशियल की ट्रेडिंग शुरू हुई थी। और उसे 29 अगस्त को सभी S&P BSE Indices से एक्जिट होना है। लेकिन अगर अगले हफ्ते फिर कंपनी के स्टॉक पर लगातार तीन दिन लोअर सर्किट लगता है, तो फिर एक्जिट की तारीफ तीन दिन के लिए फिर बढ़ जाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed