Jio Financial का शेयर किन-किन इंडेक्स पर होगा लिस्ट, खरीदने का है प्लान तो जरूर जानें

Jio Financial Stock Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 20 जुलाई को एनएसई निफ्टी 50 के तहत ट्रेड शुरू करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स को अलग कर दिया है।

Jio Financial Stock Listing

जियो फाइनेंशियल का शेयर 20 जुलाई को होगा लिस्ट

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल 20 जुलाई को होगी लिस्ट
  • एनएसई के कई इंडेक्सों पर लिस्ट होगा शेयर
  • निफ्टी 100 में होगा शामिल

Jio Financial Stock Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) 20 जुलाई को एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) के तहत ट्रेड शुरू करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Strategic Investments) को अलग कर दिया है। इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज करके इसे लिस्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता

इन इंडेक्सों पर होगा लिस्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 17 जुलाई को कहा कि अलग यानी डीमर्ज की गई यूनिट को निफ्टी 100 (Nifty 100), निफ्टी 200 (Nifty 200) और निफ्टी 500 (Nifty 500) इंडेक्सों के साथ-साथ दूसरे सेक्टोरल इंडेक्सों में भी शामिल किया जाएगा।

ये हैं बाकी इंडेक्स

  • निफ्टी50 इक्वल वेट
  • निफ्टी100 इक्वल वेट
  • निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:25
  • निफ्टी कमोडिटीज
  • निफ्टी एनर्जी
  • निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग
  • निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर
  • निफ्टी लार्जमिडकैप 250
  • निफ्टी लो वोलैटिलिटी 50
  • निफ्टी मोबिलिटी
  • निफ्टी ऑयल एंड गैस
  • निफ्टी टोटल मार्केट
  • निफ्टी100 ईएसजी
  • निफ्टी100 लिक्विड15
  • निफ्टी100 लो वोलेटिलिटी 30

20 जुलाई है अहम डेट

रिलायंस ने ऐलान किया था कि यह तय करने के लिए आधिकारिक तारीख 20 जुलाई फिक्स की गई है कि कौन से शेयरधारक अलग होने वाली नयी यूनिट से शेयर प्राप्त करने के योग्य हैं। इस स्कीम के तहत रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स रिकॉर्ड डेट के अनुसार रिलायंस के प्रत्येक शेयर के लिए 10 रु के फेस वैल्यू का एक फुली पेड-अप इक्विटी शेयर एलॉट करेगी।

इस डीमर्जर के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए वैल्यू अनलॉकिंग होगी। इसका सारा फाइनेंशियल बिजनेस Jio फाइनेंशियल सर्विसेज में चला जाएगा, जिसकी RIL में 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited