Jio Financial Stock: कमजोर तिमाही नतीजों से टूटा जियो फाइनेंशियल का शेयर, 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

Jio Financial Services Share Price: इनकम और प्रॉफिट में भारी गिरावट के बीच कंपनी के शेयर में आज जोरदार कमजोरी आई है। बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर की कीमत

मुख्य बातें
  • कमजोर रहे जियो फाइनेंशियल के नतीजे
  • कमजोर नतीजों से गिरा कंपनी का शेयर
  • 5% से ज्यादा की आई गिरावट

Jio Financial Services Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश किए। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 56% की भारी गिरावट आई। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 294 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। वहीं कंपनी की इनकम पिछली तिमाही से लगभग 32% गिरकर 413.61 करोड़ रुपये रह गई। इनकम और प्रॉफिट में भारी गिरावट के बीच कंपनी के शेयर में आज जोरदार कमजोरी आई है। बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है। 266.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 250.10 रु पर खुला है। वहीं करीब सवा 11 बजे यह 13.55 रु या 5.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 253.25 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.61 लाख करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed