Jio True 5G in MP: जियो ट्रू 5जी रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में लॉन्च

Jio True 5G in Ratlam, Rewa and Sagar: जियो (Jio) रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में 5जी लॉन्च करने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर है।

मध्यप्रदेश के 9 शहरों और देश के 257 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू

मुख्य बातें
  • अब तक मध्यप्रदेश के 9 शहरों और देश के 257 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू
  • इन शहरों के जियो ग्राहकों को 1Gbps+ स्पीड से मुफ्त अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा
  • अब तक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 18 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू

रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश के 4 प्रमुख शहरों रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में जियो ट्रू5जी सेवा लॉन्च करने का एलान किया। जियो इन चारों शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 9 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है। इससे पहले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है। इन शहरों के ग्राहकों को विश्व स्तरीय सुविधा और बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा।

रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। जियो मध्यप्रदेश में टेलीकॉम ग्राहकों की पहली पसंद है और यहां के बाजार में आधी हिस्सेदारी है।

लॉन्च के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि, 'हमें रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करते हुए खुशी है।' राज्य के 9 शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में अनंत अवसर मिलेंगे।

End Of Feed