JioBook Laptop Launch: जियो लांच करने जा रहा है सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश!

Jio JioBook Laptop Launch Date and Price in India: पिछले साल लॉन्च किए गए जियोबुक लैपटॉप की शुरुआती कीमत 15,799 रु है। अमेजन के टीजर के मुताबिक नए JioBook लैपटॉप का डिजाइन बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था। ऐसे में संभावना है कि इसकी कीमत भी बहुत कम होगी।

मुख्य बातें
  • आ रहा जियो का नया लैपटॉप
  • अमेजन पर टीजर किया गया लॉन्च
  • दमदार होगी लैपटॉप होगी बैटरी

JioBook Laptop Launch Date: बहुत जल्द रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी अपना लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत में एक नया लैपटॉप JioBook लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) ने अपनी वेबसाइट पर एक टीजर पब्लिश किया है, जिससे पता चलता है कि लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि यह या तो JioBook का लेटेस्ट वर्जन हो सकता है जिसे कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था या रिलायंस पुराने लैपटॉप को भी अमेजन के जरिए बेचने की योजना बना रही है।

कितनी होगी कीमत

पिछले साल लॉन्च किए गए जियोबुक लैपटॉप की शुरुआती कीमत 15,799 रु है। अमेजन के टीजर के मुताबिक नए JioBook लैपटॉप का डिजाइन बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था। ऐसे में संभावना है कि इसकी कीमत भी बहुत कम होगी।

End Of Feed