JK Paper Share: कागज बनाने वाली JK Paper का शेयर कर देगा पैसा डबल ! ब्रोकरेज फर्म ने दिया 720 रु का टार्गेट

JK Paper Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने जेके पेपर को 720 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। जेके पेपर लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 490.70 रुपये है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 46.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है। अगर ये शेयर इतना रिटर्न देता है तो निवेशकों का पैसा करीब-करीब डेढ़ गुना हो जाएगा।

जेके पेपर शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • JK Paper के शेयर खरीदें
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह
  • 720 रु का है टार्गेट

JK Paper Share Price Target: भारत में कई कंपनियां कागज बनाती हैं। इनमें जेके पेपर भी शामिल है। जेके पेपर स्टॉक एक्सचेंजों पर एक लिस्टेड कंपनी है। बीते एक महीने में जेके पेपर के शेयर का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। BSE के डेटा के अनुसार एक महीने में कंपनी का शेयर 40.24 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीते 5 दिनों में इसके शेयर में 16.13 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा शुक्रवार को भी कंपनी का शेयर 10 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बता दें कि आगे भी जेके पेपर का शेयर काफी शानदार रिटर्न दे सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म ने जेके पेपर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है शेयर का टार्गेट और कितना मिल सकता है इस शेयर से निवेशकों को रिटर्न।

ये भी पढ़ें -

720 रु का है टार्गट

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने जेके पेपर को 720 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। जेके पेपर लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 490.70 रुपये है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 46.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है। अगर ये शेयर इतना रिटर्न देता है तो निवेशकों का पैसा करीब-करीब डेढ़ गुना हो जाएगा।

End Of Feed