JK Paper Share: कागज बनाने वाली JK Paper का शेयर कर देगा पैसा डबल ! ब्रोकरेज फर्म ने दिया 720 रु का टार्गेट
JK Paper Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने जेके पेपर को 720 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। जेके पेपर लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 490.70 रुपये है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 46.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है। अगर ये शेयर इतना रिटर्न देता है तो निवेशकों का पैसा करीब-करीब डेढ़ गुना हो जाएगा।
जेके पेपर शेयर प्राइस टार्गेट
- JK Paper के शेयर खरीदें
- ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह
- 720 रु का है टार्गेट
JK Paper Share Price Target: भारत में कई कंपनियां कागज बनाती हैं। इनमें जेके पेपर भी शामिल है। जेके पेपर स्टॉक एक्सचेंजों पर एक लिस्टेड कंपनी है। बीते एक महीने में जेके पेपर के शेयर का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। BSE के डेटा के अनुसार एक महीने में कंपनी का शेयर 40.24 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीते 5 दिनों में इसके शेयर में 16.13 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा शुक्रवार को भी कंपनी का शेयर 10 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बता दें कि आगे भी जेके पेपर का शेयर काफी शानदार रिटर्न दे सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म ने जेके पेपर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है शेयर का टार्गेट और कितना मिल सकता है इस शेयर से निवेशकों को रिटर्न।
ये भी पढ़ें -
720 रु का है टार्गट
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने जेके पेपर को 720 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। जेके पेपर लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 490.70 रुपये है। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से 46.7 फीसदी रिटर्न दे सकता है। अगर ये शेयर इतना रिटर्न देता है तो निवेशकों का पैसा करीब-करीब डेढ़ गुना हो जाएगा।
क्या है कंपनी का बिजनेस
कंपनी की शुरुआत 1938 में भोपाल में स्ट्रॉ प्रोडक्ट्स लिमिटेड नाम से हुई। 1962 में रायगढ़ (ओडिशा) में यूनिट जेकेपीएम की स्थापना की गई। आज ये ऑफिस पेपर्स, कोटेड पेपर्स, राइटिंग और प्रिंटिंग पेपर्स और हाई-एंड पैकेजिंग बोर्ड्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited