JM Financial Share: 9.5% गिरा जेएम फाइनेंशियल का शेयर, SEBI ने लगाई नई रोक

JM Financial Share Price: SEBI ने जेएम फाइनेंशियल को डेब्ट सिक्योरिटीज के किसी भी पब्लिक इश्यू के लिए लीड मैनेजर की भूमिका निभाने से रोक दिया है। इसके बाद जेएम फाइनेंशियल के शेयर में 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

जेएम फाइनेंशियल के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • 9.5% गिरा जेएम फाइनेंशियल का शेयर
  • SEBI ने लगाई नई रोक
  • 80 रु के नीचे आया शेयर

JM Financial Share Price: मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने जेएम फाइनेंशियल को डेब्ट सिक्योरिटीज के किसी भी पब्लिक इश्यू के लिए लीड मैनेजर की भूमिका निभाने से रोक दिया है। इस प्रतिबंध के बाद सोमवार 11 मार्च को जेएम फाइनेंशियल के शेयर में 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। 12 बजे बीएसई पर जेएम फाइनेंशियल का शेयर 8.34 रु या 9.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79.60 रु पर है। आज कंपनी का शेयर 87.94 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 82.04 रु पर खुला और अभी तक के कारोबार में 79.30 रु तक फिसला है।

ये भी पढ़ें -

किन डेब्ट सिक्योरिटीज के लिए रहेगी लीड मैनेजर

हालांकि इस मामले में SEBI ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है। उस आदेश के तहत जेएम फाइनेंशियल उन डेब्ट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू में लीड मैनेजर के तौर पर काम कर सकेगी, जो इसके पास पहले से मौजूद हैं। मगर ये छूट भी केवल 60 दिन के लिए दी गई है।

End Of Feed