JNK India IPO: 25 रु पहुंचा जेएनके इंडिया का GMP, जानें कैसा मिल रहा रेस्पॉन्स

JNK India IPO: जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलकर 25 अप्रैल को बंद होगा। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 30 अप्रैल को होगी।

25 रु पहुंचा जेएनके इंडिया का GMP

मुख्य बातें
  • जेएनके इंडिया के आईपीओ में निवेश का मौका
  • 25 अप्रैल को बंद होगा पब्लिक इश्यू
  • 25 रु पहुंच चुका है GMP

JNK India IPO: बुधवार को जेएनके इंडिया के आईपीओ का दूसरा दिन है। इसका पब्लिक इश्यू 25 अप्रैल को बंद होगा। दूसरे दिन बुधवार को साढ़े 3 बजे तक इसके आईपीओ को 0.91 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 395-415 रु है। वहीं आईपीओ वॉच के अनुसार जेएनके इंडिया के शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 रु पहुंच चुका है। ध्यान रहे कि जीएमपी से संकेत मिलता है कि कोई शेयर कितने प्रीमियम पर है। ये लिस्टिंग तक घट भी सकता है। हालांकि इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें -

ये है आईपीओ की पूरी डिटेल

जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलकर 25 अप्रैल को बंद होगा। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 30 अप्रैल को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 395 रु - 415 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 649.47 करोड़ रु जुटाएगी। इसके शेयर की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।

End Of Feed