JNK India Listing: जेएनके इंडिया की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन कराया 67 फीसदी फायदा
JNK India Listing: जेएनके इंडिया के आईपीओ को 28.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये नए शेयरों के अलावा प्रमोटरों और एक मौजूदा शेयरधारक ने 84,21,052 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की।
जेएनके इंडिया की शानदार लिस्टिंग
- जेएनके इंडिया की शानदार लिस्टिंग
- 620 रु पर हुई शुरुआत
- पहले दिन दिया 67 फीसदी रिटर्न
JNK India Listing: मंगलवार को हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुआ। इसका शेयर अपने आईपीओ इश्यू प्राइस 415 रुपये से करीब 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ बीएसई पर 620 रु और एनएसई पर 621 रु पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान ये बीएसई पर 71.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 712 रु के टॉप तक गया। अंत में ये इश्यू प्राइस से 278.95 रु या 67.22 फीसदी की तेजी के साथ 693.95 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3,859.81 करोड़ रु है। लिस्टिंग प्राइस (620 रु) से देखें तो कंपनी का शेयर 73.95 रु या 11.93 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।
ये भी पढ़ें -
कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
जेएनके इंडिया के आईपीओ को 28.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये नए शेयरों के अलावा प्रमोटरों और एक मौजूदा शेयरधारक ने 84,21,052 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की।
आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जबकि इसका अंतिम प्राइस 415 रु तय हुआ।
क्या करती है जेएनके इंडिया
आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल जेएनके इंडिया वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। जेएनके इंडिया थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, स्थापना और हीटिंग इक्विपमेंट के कारोबार में लगी हुई है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited