दिग्गज भारतीय IT कंपनियों में जॉब ऑफर में गिरावट, 2023 में 65000 कम हो गईं नौकरियां

Job Offers Decline In IT Sector: कुछ तिमाहियों में इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी (IT) सेक्टर में नौकरियों के लाले पड़े हैं। भारत टॉप आईटी कंपनियां इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा,टीसीएस समेत कई कंपनियों 2023 में 65,000 नौकरियां कम हो गईं।

आईटी कंपनियों में कम हो गईं नौकरियां

Job Offers Decline In IT Sector: पिछली कुछ तिमाहियों में इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी (IT) सेक्टर में नियुक्तियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रेवेन्यू के हिसाब से टॉप पांच भारतीय आईटी कंपनियों की कर्मचारियों की संख्या 2023 में करीब 65,000 कम हो गई। Naukri.com के मुताबिक दिसंबर 2023 में इस सेक्टर में में नौकरी ऑफर की संख्या दिसंबर 2022 की तुलना में 21% और सितंबर 2023 की तुलना में 4% कम हो गई। हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) में बढ़ोतरी के बीच यह गिरावट सामने आ रही है लेकिन इस वजह से आईटी कंपनियों ने नियुक्तियां धीमी नहीं की हैं। आईटी सर्विस की डिमांड कम होने की वजह से ऐसा हो रहा है। जैसे-जैसे डिमांड में तेजी आएगी वैसे-वैसे नियुक्तियां भी बढ़ेंगी।

इन आईटी कंपनियों में जॉब ऑफर में गिरावट

मिंट के मुताबिक 2023 में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में नौकरी ऑफर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। 2022 की तुलना में -24182 कम नौकरियां दी गईं। वहीं विप्रो की बात करें तो -21875 कम जॉब ऑफर थे। टेक महिंद्रा में -10818 कम कर्मचारी रखे गए। टीसीएस में भी -10669 कम हायरिंग हुई। सिर्फ एचसीएल टेक में 2023 में +2486 लोगों को नौकरी दी गईं।

फिर से नियुक्तियां शुरू होने की उम्मीद

ऐसे शुरुआती संकेत मिले हैं कि नियुक्तियां फिर से वापस पटरी पर आएंगी। मिंट के मुताबिक कि इंफोसिस, जिसने कैंपस हायरिंग को छोड़ने का फैसला किया था, कुछ स्पेशल स्किल के लिए कैंपस में वापस आ गई है। टीमलीज ने कहा कि आईटी सेवा कंपनियां अगले छह महीनों में 40,000 से अधिक फ्रेशर्स को नियुक्त करने का इरादा रखती हैं, हालांकि एक साल पहले की तुलना में यह कम है। जैसे-जैसे आईटी सेवाओं की वैश्विक मांग बढ़ेगी, नियुक्तियां भी बढ़ेंगी-लेकिन बदलावों के साथ ये नियुक्तियां होंगी।

End Of Feed