FMCG, बैंकिंग समेत तेल एवं गैस सेक्टर्स में बढ़ी नौकरियां, भर्तियों में सुधार, रिपोर्ट का दावा
Jobs: तेल एवं गैस, बैंकिंग, FMCG जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्यालयों में बैठकर काम करने वाले कर्मचारियों की भर्तियों में लगातार सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवा और यात्रा एवं होटल जैसे क्षेत्रों में अप्रैल की तुलना में मई में नियुक्तियों में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इन सेक्टर्स में नौकरियां बढ़ी
Jobs: तेल एवं गैस, बैंकिंग और रोजमर्रा के उपभोग का सामान FMCG जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्यालयों में बैठकर काम करने वाले कर्मचारियों की भर्तियों में लगातार सुधार हो रहा है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य सेवा और यात्रा एवं होटल जैसे क्षेत्रों में अप्रैल की तुलना में मई में नियुक्तियों में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कार्यालय में बैठकर काम करने वाले पदों पर भर्तियां हालांकि पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 2 प्रतिशत कम हैं।
अधिकांश सेक्टर्स में वृद्धि
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश सेक्टर्स में मध्य-एकल अंक की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, आईटी (0% सालाना), बीपीओ (3%) और शिक्षा (5%) में भर्ती में गिरावट ने समग्र ‘नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक’ को नीचे कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया, तेल एवं गैस (14%), बैंकिंग (12%) और एफएमसीजी (17%) जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि स्वास्थ्य सेवा और यात्रा एवं होटल क्षेत्र में 8% की वृद्धि दर्ज की गई।
छोटे शहरों का प्रदर्शन बेहतर
रिपोर्ट कहती है कि छोटे शहरों का प्रदर्शन प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों से बेहतर रहा है और वरिष्ठ पेशेवरों की मांग उल्लेखनीय रही है, जिससे अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अवसरों में साल-दर-साल अच्छी वृद्धि हुई है। नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है जो भारतीय नौकरी बाजार की स्थिति और नौकरी डॉट कॉम मंच के आवेदन के आंकड़ों पर भर्तीकर्ताओं द्वारा नई नौकरी सूचीबद्धता और नौकरी से संबंधित खोजों के आधार पर भर्ती गतिविधि की निगरानी करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited