होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

JSW Steel Share Target: जेएसडब्लू स्टील के शेयर खरीदने की सलाह, 18% रिटर्न दे सकता है स्टॉक, जानिए टार्गेट

JSW Steel Share Price Target: जेएसडब्लू स्टील का शेयर बीएसई पर 830 रु पर है। वहीं इस शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने 980 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

JSW Steel Share Price TargetJSW Steel Share Price TargetJSW Steel Share Price Target

जेएसडब्लू स्टील के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • जेएसडब्लू स्टील में निवेश की सलाह
  • 18% रिटर्न दे सकता है इसका शेयर
  • 980 रु है टार्गेट

JSW Steel Share Price Target: जेएसडब्लू स्टील एक लार्ज कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल 2 लाख करोड़ रु से अधिक है। एक ब्रोकरेज फर्म ने जेएसडब्लू स्टील के शेयर में निवेश की सलाह दी है। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने जेएसडब्लू स्टील के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसके लिए एक टार्गेट भी दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक भारतीय स्टील इंडस्ट्री बाकी देशों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने उम्मीद जताई है कि सप्लाई क्रिएशन से मांग में ग्रोथ सुस्त रहेगी, जिससे स्टील मैन्युफैक्चरर को अच्छा मार्जिन मिलेगा। आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म ने जेएसडब्लू स्टील के लिए कितना टार्गेट रखा है।

ये भी पढ़ें -

कितना है जेएसडब्लू स्टील के लिए टार्गेट

गुरुवार को करीब 3 बजे जेएसडब्लू स्टील का शेयर बीएसई पर 830 रु पर है। वहीं इस शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने 980 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed