JSW Energy: JSW Energy ने की अपनी सबसे बड़ी डील, 12468 करोड़ में खरीदा O2 Power प्लेटफॉर्म

JSW Energy ’s Largest Acquisition: अरबपति सज्जन जिंदल द्वारा प्रमोटेड अक्षय ऊर्जा कंपनी जेएसडब्लू एनर्जी ने अपने अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहण की घोषणा की है। JSW एनर्जी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी JSW नियो O2 पावर से 4,696 मेगावाट अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है।

JSW Energy ’s Largest Acquisition

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सबसे बड़ा अधिग्रहण

JSW Energy ’s Largest Acquisition: अरबपति सज्जन जिंदल द्वारा प्रमोटेड अक्षय ऊर्जा कंपनी जेएसडब्लू एनर्जी ने अपने अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहण की घोषणा की है। JSW एनर्जी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी JSW नियो O2 पावर से 4,696 मेगावाट अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है। O2 पावर EQT इंफ्रास्ट्रक्चर और टेमासेक द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया एक प्लेटफॉर्म है। इस सौदे के हिस्से के तहत JSW ग्रुप की कंपनी O2 पावर मिडको होल्डिंग्स और O2 एनर्जी SG का अधिग्रहण करेगी। इस डील के लिए अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी ली जानी बाकी है।

ये भी पढ़ें -

FII In India: विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम, साल 2024 में रहे शुद्ध निवेशक

12,468 करोड़ रुपये होगी वैल्यूएशन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह जेएसडब्ल्यू एनर्जी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। इस लेनदेन से प्लेटफॉर्म की वैल्यूएशन लगभग 12,468 करोड़ रुपये होगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के एमडी और सीईओ शरद महेंद्र ने कहा, "यह ऐतिहासिक अधिग्रहण भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।"

JSW Energy-O2 Power Deal

O2 पावर एक रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है जिसकी क्षमता 4,696 मेगावाट है - जिसमें से 2,259 मेगावाट जून 2025 तक चालू हो जाएगा, 1,463 मेगावाट वर्तमान में निर्माणाधीन है, और अतिरिक्त 974 मेगावाट पाइपलाइन में हैं, जो जून 2027 तक चालू होने के लिए निर्धारित हैं।

प्लेटफॉर्म का मिश्रित औसत टैरिफ 3.37 रुपये/किलोवाट घंटा है।

ये क्षमताएँ भारत के सात संसाधन संपन्न राज्यों में फैली हुई हैं। JSW एनर्जी ने बताया कि इस अधिग्रहण से कंपनी की लॉक-इन उत्पादन क्षमता 23% बढ़कर 20,012 मेगावाट से 24,708 मेगावाट हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited