JSW Steel Share Target: 6200 करोड़ रु के कैपेक्स से विस्तार करेगी जेएसडब्लू स्टील, शेयर करा सकता है कमाई

JSW Steel Share Target Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी 19 फरवरी की रिपोर्ट में जेएसडब्लू स्टील की रेटिंग घटाई थी। मगर जब जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर की कीमत 820 रुपये थी, तब कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर का 'उचित मूल्य' 860 रुपये प्रति शेयर बताया था।

जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर टार्गेट प्राइस

मुख्य बातें
  • जेएसडब्लू स्टील करा सकती है फायदा
  • 860 रु तक जा सकता है शेयर
  • फिलहाल 828 रु पर है कंपनी का शेयर
JSW Steel Share Target Price: भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर की फाइनेंसिंग के लिए बैंकों से 75 करोड़ डॉलर (6220 करोड़ रु) उधार लेने की योजना बना रही है। जेएसडब्लू स्टील, जो 23 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है, कर्जदाताओं के साथ लोन के लिए बातचीत कर रही है। बता दें कि जेएसडब्लू स्टील के शेयर का मौजूदा भाव 828.40 रु है। इसका शेयर बुधवार को 7.80 रु या 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 828.40 रु पर बंद हुआ था। आगे कंपनी का शेयर कमाई करा सकता है। जानिए कितना है इसका टार्गेट प्राइस।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed