JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टील प्रोडक्शन में बढ़त, ब्रोकरेज फर्म दी शेयर के लिए रेटिंग, जानें कितना है टार्गेट

JSW Steel Share Price Target: बीएसई पर ये शेयर 834.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला और कारोबार के दौरान 855.45 रुपये तक गया। आगे ये शेयर थोड़ा फायदा करा सकता है।

जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टील प्रोडक्शन बढ़ा
  • 860 रु है शेयर का फेयर प्राइस
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी रेटिंग

JSW Steel Share Price Target: जेएसडब्ल्यू स्टील ने अप्रैल 2024 में 21.21 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया, जो साल दर साल 0.4% ग्रोथ है। वहीं अप्रैल में इसके भारतीय परिचालन में क्षमता का उपयोग 88% रहा। यानी भारत में कंपनी की जितनी कारोबारी कैपेसिटी है, उसमें से इसने 88 फीसदी का इस्तेमाल किया। इस बीच शुक्रवार 10 मई को जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 2.45 फीसदी मजबूत हुआ और बीएसई पर 853.80 रुपये पर बंद हुआ। 9 मई को यह 833.40 रुपये पर बंद हुआ था। बीएसई पर ये शेयर 834.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला और कारोबार के दौरान 855.45 रुपये तक गया। आगे ये शेयर थोड़ा फायदा करा सकता है। आगे जानिए कितना है इसके लिए टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर के लिए टार्गेट

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जेएसडब्लू स्टील के शेयरों के लिए REDUCE रेटिंग जारी की है। फर्म ने 10 मई, 2024 की अपनी रिपोर्ट में कंपनी के शेयर के लिए फेयर प्राइस 860 रुपये तय की है। यानी ये शेयर 860 रु तक जा सकता है।

End Of Feed