JSW स्टील का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,773 करोड़ रुपये

JSW Steel earnings: सितंबर, 2023 तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 44,821 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 41,966 करोड़ रुपये थी।

JSW Steel

कंपनी का खर्च सितंबर तिमाही में घटकर 40,801 करोड़ रुपये रहा।

JSW Steel earnings: जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel earnings) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,773 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेएसडब्ल्यू स्टील को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 915 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर, 2023 तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 44,821 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 41,966 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च सितंबर तिमाही में घटकर 40,801 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 43,354 करोड़ रुपये रहा था। ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील देश में इस्पात उत्पादन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited