JSW वेंचर्स पर्पल में फंड-1 से बाहर निकली, मणिपाल समूह को हिस्सेदारी बेची

JSW Ventures exits Fund-1 in Purple: पर्पल 2016 में एक फंड के रूप में हमारे शुरुआती निवेश में एक था और इसने 57 प्रतिशत आईआरआर (प्रतिफल की आंतरिक दर) दिया है.

पर्पल 2016 में एक फंड के रूप में हमारे शुरुआती निवेश में एक थ।

JSW Ventures exits Fund-1 in Purple: JSW वेंचर्स ने सोमवार को कहा कि उसने ई-कॉमर्स फर्म पर्पल में फंड-1 की अपनी हिस्सेदारी मणिपाल समूह को बेच दी है। JSW वेंचर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी दूसरे फंड के जरिए पर्पल में अपना निवेश जारी रखेगी।

JSW वेंचर्स के प्रबंध भागीदार सचिन तागरा ने कहा, ‘‘पर्पल 2016 में एक फंड के रूप में हमारे शुरुआती निवेश में एक था और इसने 57 प्रतिशत आईआरआर (प्रतिफल की आंतरिक दर) दिया है... इस निकास के साथ हमने पहले फंड के कुल निवेश का 2.7 गुना प्रतिफल दिया है। दूसरे फंड के जरिए हम पर्पल में निवेश जारी रखेंगे।’’

JSW वेंचर्स ने मई, 2023 में पर्पल में फंड-1 में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) को बेचा था। कंपनी ने लेनदेन के वित्तीय विवरण के बारे में नहीं बताया।

End Of Feed