Manu Ahuja: जुबिलेंट इंडस्ट्रीज के एमडी-सीईओ मनु आहूजा का निधन, व्हर्लपूल समेत कई कंपनियों में निभाई अहम भूमिका

Manu Ahuja Passed Away: जुबिलेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मनु आहूजा का निधन हो गया। 50 वर्षीय मनु आहूजा मई 2018 में जेएसीपीएल में शामिल हुए थे।

मनु आहूजा का निधन

मुख्य बातें
  • मनु आहूजा का निधन
  • मई 2018 में जेएसीपीएल में शामिल हुए
  • व्हर्लपूल कई कंपनियों में निभाई अहम भूमिका
Manu Ahuja Passed Away: जुबिलेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jubilant Industries) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मनु आहूजा का निधन हो गया है। वे 50 वर्ष के थे। मनु आहूजा मई 2018 में जेएसीपीएल (Jubilant Agri and Consumer Products Limited) में शामिल हुए थे। आहूजा एक्सएलआरआई जमशेदपुर और थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, पटियाला के छात्र रहे हैं। उन्हें पूरे देश और दक्षिण पूर्व एशिया में कई बिजनेस और इंडस्ट्री का अनुभव था। जुबिलेंट ने एक बयान में कहा है कि हमें आपको जेएसीपीएल के होल-टाइम डायरेक्टर और सीईओ मनु आहूजा के अचानक और दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुख हो रहा है। आहूजा का अचानक निधन जेएसीपीएल के लिए एक अपूरणीय क्षति होगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसे शुरू किया था करियर

मनु आहूजा ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में कोट्स वियेला से की थी। आहूजा को 2018 में JACPL का चीफ एग्जेक्यूटिव और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। इस कंपनी में शामिल होने से पहले, वह ASSA ABLOY एशिया पेसिफिक के साथ सात वर्षों से अधिक समय तक दक्षिण एशिया के प्रेसिडेंट के रूप में जुड़े रहे, जहां उन्होंने 18 देशों (भारत, सार्क और आसियान) का बिजनेस संभाला।
संबंधित खबरें
End Of Feed