शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 583 अंक उछला, इन स्टॉक्स ने कराई कमाई

आज शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेंक्स 580 अंकों से भी अधिक ऊपर उछला। वहीं निफ्टी ने भी काफी ऊंची छलांग लगाई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1-1 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे।

5 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी आई

मुख्य बातें
  • स्मॉल कैप शेयरों ने कराया फायदा
  • लार्सन एंड टुब्रो और कोल इंडिया रहे टॉप गेनर्स में शामिल
  • सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी हुए मजबूत
Share Market Closing : आज बुधवार 5 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 17550 के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स ने भी लंबी छलांग लगाई। आज जिन सेक्टरों के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई, उनमें कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इन सेक्टरों के इंडेक्सेज में 1-2 फीसदी की तेजी आई। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स भी 1 फीसदी ऊपर चढ़ा। यानी स्मॉल कैप शेयर भी आज मुनाफे वाले रहे।
संबंधित खबरें
इन बड़े शेयरों ने कराया फायदा
संबंधित खबरें
आज जिन बड़े शेयरों ने निवेशकों को फायदा कराया, उनमें लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और एचडीएफसी शामिल हैं। ये सारे शेयर्स निफ्टी के टॉप गेनर्स में से रहे। हालांकि गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी शामिल रहे। आज बीएसई मिडकैप सपाट बंद हुआ।
संबंधित खबरें
End Of Feed