Just Dial Result: जस्ट डायल का प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़ा, जानें ब्रोकरेज ने रिलायंस से जुड़ी कंपनी को कितना दिया टारगेट

Just Dial Share Price target after result: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 92.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 131.31 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण में है। इस तिमाही में जस्ट डायल का परिचालन राजस्व 8.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 287.33 करोड़ रुपये रहा। कुल आय भी 7.3 प्रतिशत बढ़कर 364.74 करोड़ रुपये हो गई।

जस्ट डायर शेयर प्राइस टारगेट।

Just Dial Share Price target after result: जस्ट डायल लिमिटेड ने अपनी दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 42.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 131.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व भी हासिल किया है।

शुद्ध लाभ में बड़ा उछाल

जस्ट डायल ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 92.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 131.31 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण में है। इस तिमाही में जस्ट डायल का परिचालन राजस्व 8.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 287.33 करोड़ रुपये रहा। कुल आय भी 7.3 प्रतिशत बढ़कर 364.74 करोड़ रुपये हो गई।

खर्चों में कमी

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 215.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.55 प्रतिशत कम है। इससे परिचालन दक्षता में सुधार हुआ है।

End Of Feed