Jyoti CNC Automation Price Band: ज्योति सीएनसी ने किया प्राइस बैंड का ऐलान, 9 जनवरी को खुलेगा आईपीओ

Jyoti CNC Automation IPO Price Band: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन गुजरात स्थित कंपनी है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने आईपीओ में अपने कर्मचारियों के लिए आईपीओ में 5 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रखे हैं। वहीं इश्यू में लगभग 75 प्रतिशत शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए शेयर रिजर्व रहेंगे।

Jyoti CNC Automation IPO Price Band

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ प्राइस बैंड

मुख्य बातें
  • 9 जनवरी को खुलेगा ज्योति ऑटोमैशन का आईपीओ
  • 11 जनवरी तक मिलेगा निवेश का मौका
  • प्राइस बैंड का हो गया ऐलान

Jyoti CNC Automation IPO Price Band: 2024 में मेनबोर्ड का पहला आईपीओ ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation IPO) का होगा। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ इश्यू 9 दिसंबर को खुलकर 11 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ इश्यू में प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 315-331 रु है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ से 1000 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) और एनसएई (NSE) लिस्ट होगा।

ये भी पढ़ें -

Budget 2024: 10 लाख रु तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री, सैलरी वालों को बजट से बड़ी उम्मीद

कर्मचारियों के रिजर्व रहेंगे शेयर

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन गुजरात स्थित कंपनी है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने आईपीओ में अपने कर्मचारियों के लिए आईपीओ में 5 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रखे हैं। वहीं इश्यू में लगभग 75 प्रतिशत शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए शेयर रिजर्व रहेंगे।

इसके अलावा 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए और बाकी 10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेंगे।

क्या करती है ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन

1991 में शुरू हुई ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन भारत में मेटल-कटिंग सीएनसी मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इस सेगमेंट की ये तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का मार्केट शेयर करीब 10 फीसदी है।

कंपनी के क्लाइंटों में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम, टर्किश एयरोस्पेस, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, श्रीराम एयरोस्पेस एंड डिफेंस एलएलपी, रोलेक्स रिंग्स, ओमनीटेक इंजीनियरिंग और बॉश लिमिटेड, फेस्टो इंडिया और एल्गी रबर कंपनी भी है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited