Jyoti CNC Automation IPO: लिस्टिंग के पहले ज्योति सीएनसी IPO की ग्रे मार्केट में धूम, 26 फीसदी की दिख रही बढ़त, कल मिलेगा मौका

Jyoti CNC Automation IPO: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹85 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि इसके शेयरों की संभावित लिस्टिंग 416 रुपये पर हो सकती है।

Jyoti CNC Automation IPO: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (Jyoti CNC Automation IPO) का आईपीओ 9 जनवरी 2024 यानी मंगलवार को खुल रहा है। यह IPO 11 जनवरी को बंद होगा। अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास मौका आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹85 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि इसके शेयरों की संभावित लिस्टिंग 416 रुपये पर हो सकती है। यह आईपीओ हाई प्राइस बैंड 331 रुपये से 85 रुपये ज्यादा है। इस हिसाब से देखें तो पहले ही दिन निवेशकों को 26% तक का तगड़ा मुनाफा हो सकता है।

संबंधित खबरें

क्या है प्राइस बैंड

मशीन निर्माता (Jyoti CNC Automation IPO) कंपनी ने ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹315 से ₹331 प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹1,000 करोड़ जुटाने का है। एक लॉट में 45 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। T+3 लिस्टिंग शेड्यूल के मद्देनजर, शेयर आवंटन 12 जनवरी 2024 यानी अगले सप्ताह शुक्रवार को होने की उम्मीद है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर 16 जनवरी 2024 को लिस्ट हो सकते हैं। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के ग्राहकों में इसरो, तुर्की एयरोस्पेस, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, एमबीडीए आदि जैसे दिग्गज शामिल हैं।

संबंधित खबरें

कब शुरू हुई थी कंपनी

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड की शुरुआत जनवरी 1991 में हुई थी, सीएनसी मशीनों का निर्माता और सप्लायर है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में 952.60 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 15.06 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में 29.68 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। EBITDA वित्त वर्ष 2023 के लिए 10.47 प्रतिशत पर 74 बीपीएस के मार्जिन विस्तार के साथ 34 प्रतिशत बढ़कर 97.4 करोड़ रुपये थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed