Jyoti CNC Automation IPO: ज्योति सीएनसी होगा 2024 का पहला आईपीओ, 9 जनवरी से मिलेगा पैसा लगाने का मौका

Jyoti CNC Automation IPO: फिलहाल ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने अपने आईपीओ प्राइस का ऐलान नहीं किया है। कंपनी आईपीओ इश्यू से 1000 करोड़ जुटाएगी। इसका आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) और एनसएई (NSE) लिस्ट होगा।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ

मुख्य बातें
  • ज्योति सीएनसी होगा 2024 का पहला आईपीओ
  • 9 जनवरी को खुलेगा इश्यू
  • 11 जनवरी तक निवेश का मौका
Jyoti CNC Automation IPO: 2023 में कई सारे आईपीओ (IPO) इश्यू आए। इनमें से अधिकतर ने निवेशकों को फायदा कराया। 2024 में भी ढेरों आईपीओ इश्यू आ सकते हैं। इनमें पहला आईपीओ है ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation IPO) का। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 9 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसके आईपीओ में आपके पास 11 जनवरी तक आवेदन करने का मौका होगा। आगे जानिए ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पब्लिक इश्यू की पूरी डिटेल।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें

कितना है प्राइस बैंड

चित्तौगढ़ के अनुसार फिलहाल ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने अपने आईपीओ प्राइस का ऐलान नहीं किया है। कंपनी आईपीओ इश्यू से 1000 करोड़ जुटाएगी। इसका आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) और एनसएई (NSE) लिस्ट होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed