कौन हैं TCS की कमान संभालने वाले के कृतिवासन, जानिए उनके बारे में 5 बड़ी बातें

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ पद से गोपीनाथन के इस्तीफे के बाद अब कृतिवासन इस पद को संभालेंगे। वह 15 सितंबर, 2023 से टीसीएस के नए एमडी और सीईओ के रूप में काम शुरू करेंगे।

गोपीनाथन और कृतिवासन (Times Network)

आईटी सॉल्यूशंस और कंसल्टिंग फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ राजेश गोपीनाथन के इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह कंपनी की कमान के कृतिवासन को दी गई है। आईटी फर्म ने कहा कि कृतिवासन 15 सितंबर, 2023 से टीसीएस के नए एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे। आपको बता रहे हैं कृतिवासन से जुड़ी कुछ अहम बातें।

संबंधित खबरें
  • कृतिवासन अभी टीसीएस में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख हैं।
  • कृतिवासन 1989 में टीसीएस में शामिल हुए थे और 34 से अधिक वर्षों से कंपनी का हिस्सा हैं।
  • कृतिवासन के पास मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और आईआईटी कानपुर से औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री है।
  • टीसीएस में अपने समय के दौरान कृतिवासन ने वितरण, ग्राहक संबंध प्रबंधन, बड़े कार्यक्रम प्रबंधन और बिक्री में विभिन्न जिम्मेदारियां और भूमिकाएं निभाई हैं।
  • सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों में से एक के कृतिवासन ने 2018-19 में 4.3 करोड़ रुपये का वेतन हासिल किया था
संबंधित खबरें

टीसीएस में गोपीनाथन का 22 साल का करियर

संबंधित खबरें
End Of Feed