इस कंपनी के IPO का GMP पहुंचा 94 फीसदी, लिस्टिंग पर ही हो सकता है पैसा डबल !
Kahan Packaging IPO GMP: कहन पैकेजिंग का आईपीओ साइज 5.76 करोड़ रु का है। शेयरों का लॉट साइज 1600 का होगा। यानी आप कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी के गुणज में आवेदन कर सकेंगे।
कहन पैकेजिंग आईपीओ का जीएमपी उछला
- 6 सितंबर को खुलेगा कहन पैकेजिंग का आईपीओ
- 94 फीसदी पर पहुंचा शेयर का जीएमपी
- निवेशकों को हो सकता है तगड़ा फायदा
Kahan Packaging IPO GMP: आज शुरू हुए कारोबारी हफ्ते में कुल 4 आईपीओ (Upcoming IPO) शेयर बाजार में आएंगे। इनमें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ आज से खुल गया, जबकि कहन पैकेजिंग (Kahan Packaging) और जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) के आईपीओ दो दिन बाद 6 सितंबर को खुलेंगे। इनमें कहन पैकेजिंग के शेयर के जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) में काफी तेजी देखी जा रही है।
कहन पैकेजिंग का जीएमपी
कहन पैकेजिंग का आईपीओ 6 सितंबर को खुलकर 8 सितंबर को बंद होगा। उससे पहले ही अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार इसके शेयर का जीएमपी 75 रु पर पहुंच गया है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 80 रु है।
यानी इसके शेयर की लिस्टिंग 94 फीसदी (मौजूदा जीएमपी के आधार पर) प्रीमियम पर हो सकती है। इससे निवेशकों का पैसा करीब डबल हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग घट भी सकता है।
शेयरों का लॉट साइज
कहन पैकेजिंग का आईपीओ साइज 5.76 करोड़ रु का है। शेयरों का लॉट साइज 1600 का होगा। यानी आप कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी के गुणज में आवेदन कर सकेंगे।
क्या होता है जीएमपी
जीएमपी ग्रे मार्केट में शेयर कितने प्रीमियम पर चल रहा है, इसका संकेत देता है। इससे यह अनुमान लगता है कि लिस्टिंग के समय शेयर कितने रेट पर (जीएमपी + इश्यू प्राइस) लिस्ट हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक यह घट भी सकता है।
क्या करती है कहन पैकेजिंग
कहन पैकेजिंग की शुरुआत 2016 में कृषि-कीटनाशकों, सीमेंट, रसायन, उर्वरक और फूड प्रोडक्ट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बी2बी प्रोड्यूसर्स को थोक पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आने वाले IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited