Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात

Kalyan Jewellers share price: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट के बीच बजट 2025 से उम्मीदें बढ़ीं। जानें कस्टम ड्यूटी और सोने की कीमतों में संभावित बदलाव के प्रभाव।

  • Kalyan Jewellers share price
  • Kalyan Jewellers share price: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने पर ₹795.40 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था। इसके बाद से यह स्टॉक लगातार गिरावट में है। शुक्रवार को यह ₹502.20 पर बंद हुआ, जो सालाना आधार पर 37% की गिरावट है। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत सरकार (GoI) बजट 2025 में सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में तेजी देखी जा सकती है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एसएस वेल्थस्ट्रीट के फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने कहा कि सरकार सोने के आयात को कम करने के लिए कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है। इससे सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिसका फायदा कल्याण ज्वेलर्स जैसे स्थापित ब्रांड्स को होगा।

    शेयरधारकों को सुझाव

    मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सचदेवा ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयरधारकों को स्टॉक बनाए रखने और ₹470 पर कड़ा स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में संभावित वृद्धि से कंपनी के स्टॉक वैल्यू में भी सुधार हो सकता है।

    टेक्निकल व्यू

    मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगाड़िया ने बताया, "कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी है। हालांकि, ₹500 के स्तर पर इसका मजबूत सपोर्ट है। स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन में है, जिससे रिकवरी की संभावना है।"

    End Of Feed