Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद

Kalyan Jewelers shares: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर की कीमत 7% बढ़ी, जब मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने रिश्वतखोरी के आरोपों को "बेबुनियाद और बदनाम करने वाला" बताया। जानें पूरी खबर।

कल्याण ज्वेलर्स शेयर प्राइस।

Why Kalyan Jewelers shares jumped: सोमवार को कल्याण ज्वेलर्स के शेयर की कीमत में 7% से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह उछाल तब आया, जब मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने सोशल मीडिया पर चल रहे रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। BSE पर कल्याण ज्वेलर्स का शेयर ₹539.40 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।

मोतीलाल ओसवाल का बयान

मोतीलाल ओसवाल AMC ने रविवार को एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों को “बेबुनियाद, दुर्भावनापूर्ण और बदनाम करने वाले” बताया। आरोप लगाए गए थे कि मोतीलाल ओसवाल AMC के फंड मैनेजरों ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में निवेश के लिए रिश्वतखोरी की।

कंपनी ने बयान में कहा, “हम इन बेबुनियाद आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं। यह आरोप हमारे दशकों से बनाए गए सम्मान और नेतृत्व को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है।”

End Of Feed