Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
Kalyan Jewelers shares: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर की कीमत 7% बढ़ी, जब मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने रिश्वतखोरी के आरोपों को "बेबुनियाद और बदनाम करने वाला" बताया। जानें पूरी खबर।
कल्याण ज्वेलर्स शेयर प्राइस।
Why Kalyan Jewelers shares jumped: सोमवार को कल्याण ज्वेलर्स के शेयर की कीमत में 7% से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह उछाल तब आया, जब मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने सोशल मीडिया पर चल रहे रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। BSE पर कल्याण ज्वेलर्स का शेयर ₹539.40 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
मोतीलाल ओसवाल का बयान
मोतीलाल ओसवाल AMC ने रविवार को एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों को “बेबुनियाद, दुर्भावनापूर्ण और बदनाम करने वाले” बताया। आरोप लगाए गए थे कि मोतीलाल ओसवाल AMC के फंड मैनेजरों ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में निवेश के लिए रिश्वतखोरी की।
कंपनी ने बयान में कहा, “हम इन बेबुनियाद आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं। यह आरोप हमारे दशकों से बनाए गए सम्मान और नेतृत्व को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है।”
शेयरधारकों और निवेशकों को दिया भरोसा
मोतीलाल ओसवाल AMC ने अपने बयान में कहा कि सभी निवेशक और साझेदार भरोसा रखें। “हम अपने निवेशकों, वितरकों, शेयरधारकों और अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उच्चतम स्तर की अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और हमारे सिस्टम व फंड मैनेजरों पर पूरा भरोसा है।”
क्या हैं रिश्वतखोरी के आरोप?
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाए गए थे कि मोतीलाल ओसवाल AMC के फंड मैनेजर कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में हेरफेर कर रहे हैं। कुछ अफवाहों में यह भी कहा गया कि कंपनी ने इस वजह से कुछ फंड मैनेजरों को बर्खास्त कर दिया है।
कल्याण ज्वेलर्स ने भी किया खंडन
14 जनवरी को जारी अपने आय रिपोर्ट कॉल में, कल्याण ज्वेलर्स ने इन आरोपों को “बेतुका” करार देते हुए कहा कि उनके कार्यालयों पर कोई IT रेड नहीं हुई है।
बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया
हालांकि इन अफवाहों का बाजार पर ज्यादा नकारात्मक असर नहीं पड़ा। सोमवार को कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में आई 7% की तेजी ने निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited