Kargil Vijay Diwas: अगर न होते ये 10 हजार स्पेशल जूते, नहीं जीत पाते टाइगर हिल, इस शख्स ने पलट दी बाजी

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल युद्ध के दौरान जब सेना चोटियों पर हमले की योजना बना रही थी तो उन्हें एक समस्या का सामना करना पड़ा, वो था चोटियों पर तेजी से चढ़ना। तेजी से चढ़ने की क्षमता के कारण कारगिल मिशन को पूरा करने के लिए गोरखा रेजिमेंट के सैनिकों को बुलाया गया था।

कारगिल विजय दिवस की अनसुनी कहानी

मुख्य बातें
  • कानपुर की MKU ने कारगिल युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
  • सेना के सामने आई थी बड़ी दिक्कत
  • सेना को दिए थे स्पेशल जूते

Kargil Vijay Diwas 2023: 1999 में जब कारगिल युद्ध (Kargil War) चरम पर था, तब भारतीय सेना (Indian Army) कई चोटियों को जीतने के लिए दिन-रात लड़ रही थी। उन चोटियों में टाइगर हिल (Tiger Hill) की सबसे कठिन लड़ाई भी शामिल थी। उस समय कानपुर की बहुत कम मशहूर कंपनी भी सेना को कारगिल युद्ध जीतने में मदद करने के लिए पूरी ताकत लगा रही थी।

हम सभी अपने सैनिकों की बहादुरी की कहानियाँ जानते हैं कि कैसे मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कारगिल की चोटियों, खासकर टाइगर हिल को फतह किया। लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते होंगे कि वीरता और साहस की ये कहानियाँ कानपुर स्थित एक कंपनी के छोटे से योगदान के बिना संभव नहीं होतीं। ये कंपनी है एमकेयू (MKU)। कैसे एमकेयू ने की थी सेना की मदद, आगे जानिए दिलचस्प ऐतिहासिक कहानी।

सेना के सामने आई थी दिक्कत

कारगिल युद्ध के दौरान जब सेना चोटियों पर हमले की योजना बना रही थी तो उन्हें एक समस्या का सामना करना पड़ा, वो था चोटियों पर तेजी से चढ़ना। तेजी से चढ़ने की क्षमता के कारण कारगिल मिशन को पूरा करने के लिए गोरखा रेजिमेंट के सैनिकों को बुलाया गया था।

End Of Feed