भारत दुनिया का ब्राइट स्पॉट,निवेशकों के लिए रेड कारपेट तैयार, युवाओं के टैलेंट से हैरत में दुनिया:मोदी

Karnataka Global Investors Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाट ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2022 में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक न केवल भारत में बल्कि दुनिया में निवेशकों के लिए मिसाल बन रहा है। ऐसे में भारत और कर्नाटक में निवेश का यह बेहतर मौका है, जिसका निवेशकों को फायदा उठाना चाहिए।

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत में रिकॉर्ड 84 अरब डॉलर का एफडीआई आया है।
  • दुनिया भर की एजेंसिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है।
  • भारतीय युवाओं का टैलेंट देखकर दुनिया हैरत में है।

Karnataka Global Investors Summit 2022: कर्नाटक के बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2022 में शिरकत की, तीन दिन चलने वाले इस समिट के उद्घाटन सत्र को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने निवेशकों को न केवल भारत सरकार द्वारा किए गए बड़े सुधारों के बारे में जानकारी दी, बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह समावेशी विकास की ओर कदम बढ़ा रही है। उन्होंने निवेशकों को भारत में निवेश के 5 बड़े मायने भी बताए। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक न केवल भारत में बल्कि दुनिया में निवेशकों के लिए मिसाल बन रहा है। ऐसे में भारत और कर्नाटक में निवेश का यह बेहतर मौका है, जिसका निवेशकों को फायदा उठाना चाहिए।

भारत में निवेश के 5 बड़े मायने

प्रधानमंत्री ने निवेशकों से कहा कि भारत में जब वे निवेश करते हैं, तो इसका मतलब है कि वे समावेशी निवेश (Investment In Inclusion) कर रहे हैं। इसी तरह वे लोकतंत्र में निवेश करते हैं। यही नहीं भारत में निवेश का मतलब यह भी है कि निवेशक दुनिया के लिए निवेश कर रहा है। भारत में वह निवेश कर बेहतर धरती की दिशा में काम कर रहा है। साथ ही दुनिया को सुरक्षित बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है।

End Of Feed