Karnataka milk Price Hike: कर्नाटक में महंगा हुआ दूध-दही, सरकार ने 4 रुपये बढ़ाई कीमत, एक अप्रैल से लागू होंगे दाम
Karnataka milk Price Hike: KMF यानी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों ने सरकार से कई दूध संघों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को उजागर करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, कर्नाटक सरकार ने कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

Karnataka milk Price Hike
Karnataka milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल से दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने उत्पादन लागत में वृद्धि, वेतन में वृद्धि और परिवहन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, राज्य सरकार ने कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला
कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश का कहना है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए नंदिनी दूध और दही की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम बढ़ाने पर सहमति जताई है।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि कीमत में बदलाव की राशि सीधे राज्य के दूध उत्पादकों तक पहुंचे। बता दें कि इससे पहले 26 जून 2024 को नंदिनी दूध के प्रत्येक 1 लीटर के लिए 2 रुपये कीमत बढ़ाई गई थी। अब सरकार का कहना है कि 26 जून 2024 से पहले वाली कीमत पर ही पहले की तरह 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में 4 रुपये की कीमत बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि KMF यानी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों ने सरकार से कई दूध संघों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को उजागर करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि बेल्लारी का संघ पहले से ही ₹1.4 करोड़ का घाटा झेल रहा है। हालांकि, मंत्रिमंडल की बैठक में 4 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने पर सहमति जताई गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले इस बढ़ोतरी की पुष्टि करने से परहेज किया था, उन्होंने कहा था कि 27 मार्च को कैबिनेट की चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दूध की कीमत बढ़ाने का क्या है कारण?
दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस और मेट्रो किराये के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है। इससे पहले कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था। केएमएफ अपने डेरी उत्पादों का विपणन ‘नंदिनी’ ब्रांड के तहत करता है।
केएमएफ ने पिछले साल भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति पैकेट की बढ़ोतरी की थी और प्रति पैकेट मात्रा में 50 मिलीलीटर की वृद्धि की थी। केएमएफ का कहना है कि वर्ष 2024 में मूल्य वृद्धि कोई बढ़ोतरी नहीं थी, क्योंकि आपूर्ति की जाने वाली दूध की मात्रा में भी वृद्धि हुई थी। मौजूदा समय में 1,050 मिलीलीटर के नियमित नंदिनी टोंड दूध (नीला पैकेट) की कीमत 44 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत

Smartphone Export: स्मार्टफोन बना भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट, पेट्रोलियम उत्पाद और हीरे रह गए पीछे, ये हैं टॉप खरीदार

HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO ! मंगलवार से मिलेगा निवेश का मौका, पैसा रखें तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited