होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Karnataka milk Price Hike: कर्नाटक में महंगा हुआ दूध-दही, सरकार ने 4 रुपये बढ़ाई कीमत, एक अप्रैल से लागू होंगे दाम

Karnataka milk Price Hike: KMF यानी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों ने सरकार से कई दूध संघों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को उजागर करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, कर्नाटक सरकार ने कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

Karnataka milk Price HikeKarnataka milk Price HikeKarnataka milk Price Hike

Karnataka milk Price Hike

Karnataka milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल से दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने उत्पादन लागत में वृद्धि, वेतन में वृद्धि और परिवहन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, राज्य सरकार ने कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला

कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश का कहना है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए नंदिनी दूध और दही की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम बढ़ाने पर सहमति जताई है।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि कीमत में बदलाव की राशि सीधे राज्य के दूध उत्पादकों तक पहुंचे। बता दें कि इससे पहले 26 जून 2024 को नंदिनी दूध के प्रत्येक 1 लीटर के लिए 2 रुपये कीमत बढ़ाई गई थी। अब सरकार का कहना है कि 26 जून 2024 से पहले वाली कीमत पर ही पहले की तरह 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में 4 रुपये की कीमत बढ़ाई जाएगी।

End Of Feed