Karnataka milk Price Hike: कर्नाटक में महंगा हुआ दूध-दही, सरकार ने 4 रुपये बढ़ाई कीमत, एक अप्रैल से लागू होंगे दाम
Karnataka milk Price Hike: KMF यानी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों ने सरकार से कई दूध संघों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को उजागर करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, कर्नाटक सरकार ने कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।



Karnataka milk Price Hike
Karnataka milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल से दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने उत्पादन लागत में वृद्धि, वेतन में वृद्धि और परिवहन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, राज्य सरकार ने कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला
कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश का कहना है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए नंदिनी दूध और दही की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम बढ़ाने पर सहमति जताई है।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि कीमत में बदलाव की राशि सीधे राज्य के दूध उत्पादकों तक पहुंचे। बता दें कि इससे पहले 26 जून 2024 को नंदिनी दूध के प्रत्येक 1 लीटर के लिए 2 रुपये कीमत बढ़ाई गई थी। अब सरकार का कहना है कि 26 जून 2024 से पहले वाली कीमत पर ही पहले की तरह 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में 4 रुपये की कीमत बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि KMF यानी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों ने सरकार से कई दूध संघों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को उजागर करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि बेल्लारी का संघ पहले से ही ₹1.4 करोड़ का घाटा झेल रहा है। हालांकि, मंत्रिमंडल की बैठक में 4 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने पर सहमति जताई गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले इस बढ़ोतरी की पुष्टि करने से परहेज किया था, उन्होंने कहा था कि 27 मार्च को कैबिनेट की चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दूध की कीमत बढ़ाने का क्या है कारण?
दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस और मेट्रो किराये के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है। इससे पहले कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था। केएमएफ अपने डेरी उत्पादों का विपणन ‘नंदिनी’ ब्रांड के तहत करता है।
केएमएफ ने पिछले साल भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति पैकेट की बढ़ोतरी की थी और प्रति पैकेट मात्रा में 50 मिलीलीटर की वृद्धि की थी। केएमएफ का कहना है कि वर्ष 2024 में मूल्य वृद्धि कोई बढ़ोतरी नहीं थी, क्योंकि आपूर्ति की जाने वाली दूध की मात्रा में भी वृद्धि हुई थी। मौजूदा समय में 1,050 मिलीलीटर के नियमित नंदिनी टोंड दूध (नीला पैकेट) की कीमत 44 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'
Stock Market Outlook: अगले हफ्ते ऑटो सेल्स, IIP डेटा और Q4 नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 24,700 तक जा सकता है Nifty
Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर
Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत
Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा
RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में क्या कुछ हुआ था? शरद पवार ने किया ये बड़ा दावा
Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
रूसी जनरल को यूक्रेन ने मरवाया? संदिग्ध हमलावर का दावा- यूक्रेनी सुरक्षा सेवा ने दिए थे हत्या के लिए पैसे
पटना : तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल; टल्ली था ड्राइवर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited