Byju's EGM :बायजू के फाउंडर को पूरी राहत नहीं, शुक्रवार को होगी EGM लेकिन हाई कोर्ट ने लगा दी ये शर्त
Byju's EGM And High Court Order: बायजू में संयुक्त रूप से लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों के एक समूह ने रवींद्रन के नेतृत्व पर कई तरह की गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए शीर्ष प्रबंधन को हटाने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। इस संदर्भ में बायजू संस्थापक ने शेयरधारकों को संबोधित पत्र में कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व हमारे संबंधों को प्रतिकूल ढंग से पेश कर रहे हैं।
बायजू फाउंडर को राहत नहीं
इसके पहले बायजू में संयुक्त रूप से लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों के एक समूह ने रवींद्रन के नेतृत्व पर कई तरह की गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए शीर्ष प्रबंधन को हटाने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। इस संदर्भ में बायजू संस्थापक ने शेयरधारकों को संबोधित पत्र में कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व हमारे संबंधों को प्रतिकूल ढंग से पेश कर रहे हैं। टकराव से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। रवींद्रन पहले ही कंपनी के निदेशक मंडल के पुनर्गठन और दो गैर-कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की पेशकश कर चुके हैं।
अदालत ने क्या कहा
अदालत ने आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने की शर्तों का पालन नहीं किया गया है और कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 100 (3) के तहत इस संदर्भ में कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। आदेश के अनुसार, संबंधित कंपनी के शेयरधारकों की 23 फरवरी, 2024 को होने वाली ईजीएम में लिया गया कोई भी निर्णय सुनवाई की अगली तारीख तक प्रभावी नहीं होगा। इसकी बायजू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने बुधवार को कहा कि कंपनी का 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू को पूर्ण अभिदान मिल गया है और सभी शेयरधारक ‘नवीनीकृत मिशन’ का हिस्सा बनें।
रविंद्रन ने शेयरधारकों को लिखा लेटर
बायजू ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ ने 22 अरब डॉलर के अपने उच्च मूल्यांकन की तुलना में 99 प्रतिशत कम उद्यम मूल्यांकन पर 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू जारी किया है। वित्तीय संकट गहराने के बाद इसका उद्यम मूल्य काफी घट गया है।रवींद्रन ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि हमारे राइट्स इश्यू को पूरी तरह से खरीद लिया गया है और मैं शेयरधारकों के प्रति कृतज्ञ हूं। लेकिन मेरी सफलता का मानदंड राइट्स इश्यू में सभी शेयरधारकों की भागीदारी है।
उन्होंने कहा कि हमने इस कंपनी को एक साथ बनाया है और मैं चाहता हूं कि हम सभी इस नवीनीकृत मिशन में शामिल हों। रवींद्रन ने कहा कि कंपनी राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन के इस्तेमाल की निगरानी के लिए एक बाहरी एजेंसी को नियुक्त करेगी। इसके साथ ही रवीन्द्रन ने मूल्यांकन पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि राइट्स इश्यू से पहले और बाद में कंपनी का स्वामित्व नहीं बदलता है। लिहाजा मूल्यांकन का सवाल ही अप्रासंगिक है क्योंकि मूल्य संरक्षण कायम रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Reliance Power criminal charges: अनिल अंबानी की फिर बढ़ी मुश्किलें, रिलायंस पावर को थमाया गया कारण बताओ नोटिस; जानें पूरा मामला
Share Market Today: FII की बिकवाली से शेयर मार्केट को लगातार हो रहा नुकसान, सेंसेक्स लाल अंक के साथ हुआ बंद
Reliance-Disney Hotstar Merger: पूरा हुआ रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, नीता अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी
Tomorrow Bank Holiday, Guru Nanak Jayanti 2024: क्या कल बैंक खुलेगा, जानें 15 नवंबर को क्या है खास
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited