Karvy Stock Broking: कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के बैंक-डीमैट अकाउंट हुए जब्त, जुर्माना नहीं देने पर सेबी ने की कार्रवाई
Karvy Stock Broking: सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग से 15.34 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए उसके बैंक खातों, डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड फोलियो को जब्त कर लिया है। कार्वी स्टॉक ब्रोकर की अपनी भूमिका में पूरी तरह से नाकाम रही। इसलिए ब्रोकरेज हाउस को क्लाइंट्स की सिक्योरिटीज और फंड के गलत इस्तेमाल का दोषी पाते हुए यह जुर्माना लगाया गया।
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग
Karvy Stock Broking: कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के बैंक खातों, डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड फोलियो को सेबी ने जब्त कर लिया है। मार्केट रेगुलेटर ने 15.34 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए यह कार्रवाई की है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इस सिलसिले में अलग-अलग आदेश जारी किया है। ब्रोकरेज हाउस के पूर्व प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर के बैंक और डीमैट खातों को मार्केट रेगुलेटर ने 9.44 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए जब्त किया है। रेगुलेटर का कहना था कि कार्वी स्टॉक ब्रोकर की अपनी भूमिका में पूरी तरह से नाकाम रही है। इसलिए ब्रोकरेज हाउस को क्लाइंट्स की सिक्योरिटीज और फंड के गलत इस्तेमाल का दोषी पाते हुए यह जुर्माना लगाया गया था।
कब का है ये मामला
ब्रोकरेज फर्म और उनके प्रमुख ने पेनाल्टी का पेमेंट नहीं किया जिसके बाद SEBI ने यह कार्रवाई की है। सेबी ने 18 अप्रैल 2023 को जारी आदेश में ब्रोकरेज फर्म और उसके प्रमुख पर जुर्माना लगाया था। इसके बाद इसमें ब्याज की राशि और रिकवरी खर्च को भी जोड़ा है।
सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस ब्रोकरेज हाउस द्वारा किए गए फ्रॉड का हवाला देते हुए कहा था कि मार्केट रेगुलेटर शेयर बाजार में कार्वी ब्रोकिंग जैसी कोई अन्य घटना नहीं होने देगा। बुच ने मार्च 2023 में सेबी बोर्ड की बैठक के बाद कहा था, 'अब कार्वी जैसी कोई अन्य घटना हमारी लाशों पर होगी।' सेबी के हालिया आदेशों के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म और उसके पूर्व चीफ को 7 अगस्त 2024 को डिमांड नोटिस भेजा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited