Karwa Chauth 2023: करवा चौथ लाएगा बाजारों में रौनक, एक दिन में 15000 करोड़ से अधिक का बिजनेस होने की उम्मीद
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ से पहले ही देश भर के बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच दुकानदारों ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर ली है और बाजार सज गए हैं।
करवा चौथ लाएगा बाजारों में रौनक
- करवा चौथ पर भारी कारोबार की उम्मीद
- हो सकता है 15000 करोड़ से अधिक का कारोबार
- सीएआईटी ने लगाया अनुमान
Karwa Chauth 2023: कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का अनुमान है कि इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ (Karwa Chauth) त्योहार पर 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
त्योहार से पहले अकेले दिल्ली से करीब 1,500 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। सीएआईटी प्रमुख बी सी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल का मानना है कि करवा चौथ के मौके पर ज्वैलरी, कपड़े, मेकअप का सामान, साड़ी, पूजा कैलेंडर और पूजा सामग्री जिसमें करवा (मिट्टी का बर्तन), छलनी, दीपक, फूल की छड़ें और अन्य पूजा से संबंधित सभी चीजें शामिल हैं, की बिक्री होगी।
ये भी पढ़ें - PM Kisan: किसानों की मिलेगी राहत, ई-साइन और ई-केवाईसी के लिए लॉन्च होगा ऐप !
इन चीजों की भी होती है बिक्री
सीएआईटी के अनुसार कुछ महिलाएं कहानियों की किताबें और मिट्टी के दीये भी खरीदती हैं। इसके अलावा लाल कांच की चूड़ियां, पायल, लॉकेट और चूड़ियां समेत कई तरह की करवा थाली की खरीदारी की जाती है। इस बार चांदी से बने करवा भी बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध हैं और उनकी मांग अधिक रहने की उम्मीद है।
दुकानदार भी हैं तैयार
करवा चौथ से पहले ही देश भर के बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच दुकानदारों ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर ली है और बाजार सज गए हैं।
और क्या खरीदती हैं महिलाएं
करवा चौथ के लिए महिलाएं घी, गंगा जल, चावल, मिठाई, लाल महावर, कंघी, बिंदी, चूड़ियाँ और मेहंदी भी खरीदती हैं। सीएआईटी ने इस साल शादी के सीज़न से पहले भी तगड़े बिजनेस का अनुमान लगाया है। इसका मानना है कि 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक शादी के सीजन में 4.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है और इस अवधि के दौरान लगभग 35 लाख शादियां होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited