Kaushalya Logistics IPO: कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ हुआ एक दिन में 10 गुना सब्सक्राइब, GMP देख टूट पड़े निवेशक

Kaushalya Logistics IPO GMP: पहले ही दिन कौशल्या लॉजिस्टिक्स के आईपीओ को 10.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। आईपीओ में रखे गए 33,02,800 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 3,34,38,400 शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं।

कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 10 गुना सब्सक्राइब

मुख्य बातें
  • कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 10 गुना सब्सक्राइब
  • 3 जनवरी तक निवेश का मौका
  • 35 रु है जीएमपी

Kaushalya Logistics IPO GMP: कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 29 दिसंबर से खुला गया है। इसके आईपीओ को पहले ही दिन काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। पहले ही दिन इस इश्यू को 10.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। आईपीओ में रखे गए 33,02,800 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 3,34,38,400 शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहेगा, जिसके बाद निवेशक 3 जनवरी 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकेंगे। कौशल्या लॉजिस्टिक्स का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी शानदार है, जिसके चलते बड़ी संख्या निवेशक इस आईपीओ में आवेदन कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज आईपीओ से जुटाएगी 3000 करोड़, SEBI के पास किया आवेदन

संबंधित खबरें

कितना है प्राइस बैंड और जीएमपी

संबंधित खबरें
End Of Feed