Kay Cee Energy IPO Listing: के सी एनर्जी के शेयर की ब्लॉकबस्टर शुरुआत, ₹252 प्रति शेयर पर हुआ लिस्ट
Kay Cee Energy IPO Listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 28 दिसंबर को खुला और मंगलवार, 2 जनवरी को बंद हुआ था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 के बीच तय किया गया था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थे।
Kay Cee Energy IPO Listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर ने शुक्रवार को ब्लॉकबस्टर शुरुआत की है। एनएसई एसएमई पर, के सी एनर्जी शेयर की कीमत ₹252 प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है। जो कि के सी एनर्जी IPO के प्राइस बैंड ₹54 से 366.67% अधिक है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 28 दिसंबर को खुला और मंगलवार, 2 जनवरी को बंद हुआ था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 के बीच तय किया गया था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थे।
Kay Cee Energy IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर की लिस्टिंग भी बेहतरीन होगी। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर यह 151.85% प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट होने का अनुमान था। फिलहाल IPO Listing Price इससे कहीं ऊपर है।
Kay Cee Energy IPO Subscription: कितना मिला था सब्सक्रिप्शन
Kay Cee Energy के आईपीओ मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। निवेशकों ने IPO में दिलचस्पी दिखाई। Kay Cee Energy का आईपीओ लगभग 959 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को 21,50,000 शेयरों पर 2,06,29,98,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड आईपीओ की कीमत ₹15.93 करोड़ थी। ये पूरी तरह से 2,950,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। आरएचपी के अनुसार, बिक्री के लिए कोई OFS कम्पोनेंट शामिल नहीं था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, और बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Gautam Adani: यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) अभियोग के अनुसार गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी पर रिश्वत के कोई आरोप नहीं
Enviro Infra IPO: आज फाइनल होगा एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के IPO का अलॉटमेंट, चेक कर लें आपको शेयर मिले या नहीं, GMP भी हाई-फाई
NTPC Green Share Price: कितने रुपये पर हुई NTPC Green Energy की लिस्टिंग, निवेशकों की कितनी हुई कमाई
Stocks To Watch Today: NTPC,Vi, Zomato, Ola Electric सहित इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट FULL LIST
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited