Kay Cee Energy IPO Listing: के सी एनर्जी के शेयर की ब्लॉकबस्टर शुरुआत, ₹252 प्रति शेयर पर हुआ लिस्ट

Kay Cee Energy IPO Listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 28 दिसंबर को खुला और मंगलवार, 2 जनवरी को बंद हुआ था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹​54 के बीच तय किया गया था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थे।

Kay Cee Energy IPO Listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर ने शुक्रवार को ब्लॉकबस्टर शुरुआत की है। एनएसई एसएमई पर, के सी एनर्जी शेयर की कीमत ₹252 प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है। जो कि के सी एनर्जी IPO के प्राइस बैंड ₹54 से 366.67% अधिक है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 28 दिसंबर को खुला और मंगलवार, 2 जनवरी को बंद हुआ था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 के बीच तय किया गया था। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थे।

Kay Cee Energy IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर की लिस्टिंग भी बेहतरीन होगी। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर यह 151.85% प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट होने का अनुमान था। फिलहाल IPO Listing Price इससे कहीं ऊपर है।

End Of Feed