Kay Cee Energy & Infra IPO: खुल गया के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ, GMP दे रहा 74% प्रॉफिट का संकेत

Kay Cee Energy & Infra IPO GMP: 2 जनवरी 2024 को आईपीओ बंद होने के बाद के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयर आवेदकों को शेयर 3 जनवरी को अलॉट किए जा सकते हैं। वहीं इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को हो सकती है। कंपनी का शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का जीएमपी 40 रु

मुख्य बातें
  • खुल गया के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ
  • 40 रु पर पहुंचा जीएमपी
  • 5 जनवरी 2024 को हो सकती है लिस्टिंग

Kay Cee Energy & Infra IPO GMP: गुरुवार 28 दिसंबर से के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ (IPO) सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया है। इसका आईपीओ 02 जनवरी 2024 को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 15.93 करोड़ रु जुटाएगी। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 51-54 रु है। वहीं लॉट साइज 2000 शेयरों की है। यानी आपको से कम 2000 शेयरों के लिए आवेदन करना है। उसके बाद 2000 शेयरों के गुणा की लॉट में आवेदन किया जा सकता है। इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 74% प्रॉफिट का संकेत दे रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जानिए शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की डेट

संबंधित खबरें
End Of Feed