13 साल के बच्चे का बिजनेस आइडिया सुन अमिताभ बच्चन हैरान, बोले- भारत का भविष्य उज्ज्वल

KBC 15 Contestant Namish Business Idea: अमिताभ ने नमिश से पूछा कि आप कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं? छोटे लड़के ने जवाब दिया, 'सर, मेरा बिजनेस आइडिया एक शू कंपनी खोलने का है।

KBC-15 शो के प्रोमो में नमिश, सोर्स- Sony Liv

Business Idea Of 13 Year Old Boy In KBC: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' शो में 13 साल के एक बच्चे का विजन सुन अमिताभ बच्चन हैरान रह गए। तेलंगाना के आठवीं क्लास के छात्र नमिश चोपड़ा ने हॉट सीट पर जब बिग बी को अपना बिजनेस प्लान बताया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। वह उनके विजन और सोच से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य उज्जवल है। बिग बी ने अपने समय को याद करते हुए नमिश से कहा कि जब मैं 13 साल का था तो अपने जूतों के फीते तक ठीक से नहीं बांध पाता था।

कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं नमिश

नमिश का रिपोर्ट कार्ड पढ़ते हुए अमिताभ ने जब नमिशन के एंबीशन वाले सेक्शन के बारे में पढ़ा, तो उसमें लिखा था मैं एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता हूं। अमिताभ ने नमिश से पूछा आप महज 13 साल की उम्र में ऐसा सोचते हैं। जब मैं 13 साल का था तब मैं अपने जूतों के फीते भी नहीं बांध पाता था। आप कैसे कर लेते हैं...? आप कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं? छोटे लड़के ने जवाब दिया, 'सर, मेरा बिजनेस आइडिया एक शू कंपनी खोलने का है। कंपनी का नाम 'बूट ऐस' होगा। मेरे लिए, ऐस का मतलब मेरी कंपनी या मेरे बिजनेस के लिए 3 एड्रेसेबल मार्केट हैं।

End Of Feed