Kent RO IPO: हेमा मालिनी-प्रमोटेड कंपनी केंट ला रही IPO, 1 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री!
Kent RO IPO Ahead: केंट RO की स्थापना 1999 में महेश गुप्ता ने की थी। यह कंपनी भारत में रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। कंपनी पानी के शुद्धिकरण उत्पाद, पानी के सॉफ़्टनर, रसोई और होम अप्लायंसेज, और BLDC फैन (ब्रांड 'कूल') का निर्माण करती है।
पानी शुद्ध करने वाली Kent RO का IPO
Kent RO IPO Ahead: पानी शुद्ध करने में अग्रणी कंपनी केंट RO सिस्टम्स ने 1 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए प्रारंभिक कागजात (DRHP) भारतीय बाजार नियामक सेबी के पास जमा किए हैं। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर सुनीता गुप्ता, महेश गुप्ता और वरुण गुप्ता अपने शेयर बेच रहे हैं।
कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का जुड़ाव इसे और खास बनाता है।
कंपनी का परिचय: पानी शुद्धिकरण में अग्रणी
केंट RO की स्थापना 1999 में महेश गुप्ता द्वारा की गई थी। यह कंपनी भारत में रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। कंपनी पानी के शुद्धिकरण उत्पाद, पानी के सॉफ़्टनर, रसोई और होम अप्लायंसेज, और BLDC फैन (ब्रांड 'कूल') का निर्माण करती है।
इसके चार उत्पादन केंद्र हैं, जिनमें एक उत्तराखंड के रुड़की में और तीन नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।
IPO का पूरा विवरण: 1 करोड़ शेयरों की बिक्री
केंट RO का IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि कंपनी को इस IPO से कोई भी आय प्राप्त नहीं होगी। DRHP के अनुसार, इसका उद्देश्य कंपनी के इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के फायदों को हासिल करना है।
वर्तमान में, प्रमोटर कंपनी में 99.77% हिस्सेदारी रखते हैं, जो IPO के माध्यम से घटेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
मार्च 2024 तक, केंट का राजस्व 11.78 अरब रुपये रहा, जो यूरेका फोर्ब्स के मुकाबले कम है, जिसका राजस्व 21.89 अरब रुपये था।
कंपनी का कुल राजस्व अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान 6.37 अरब रुपये था, जिसमें से 85% पानी के शुद्धिकरण उत्पादों से आया।
केंट RO के IPO के लिए प्रबंधन और भागीदार
इस IPO के लिए JM फाइनेंशियल और मोतिलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। इसके अलावा, KFin Technologies Ltd इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा।
IPO की टाइमिंग और बाजार की स्थिति
2025 में अब तक 14 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए हैं, जो 2024 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता को आगे बढ़ा रहे हैं। 2024 में, भारतीय कंपनियों ने IPO के माध्यम से 1.6 ट्रिलियन रुपये (18.5 बिलियन डॉलर) जुटाए।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited