ये कंपनियां बनाती हैं 'कवच', ट्रेन हादसे के बाद नया ट्रेंड, इनको हो रहा है जबरदस्त फायदा
Kavach System Manufacturers: कवच सिस्टम के तहत दो ट्रेनें अगर एक-दूसरे के सामने आ जाएं तो वे खुद रुक जाएंगी। 2016 में इसका ट्रायल किया गया था, जिसके पीछे मकसद ट्रेन हादसों को जीरो करना था। फिलहाल कवच देश भर के कुछ ही रूटों पर है और पूरे देश में इसे लागू किए जाने में समय लगेगा।
कवच बनाने वाली कंपनियां
- कवच सिस्टम बनाती हैं कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स और एचबीएल पावर
- दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी
- लगातार ऊपर चढ़ रहे शेयर
Kavach System Manufacturers: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई घायलों की भी मौत हो गई है। इस हादसे के मद्देनजर कवच सिस्टम (Kavach System) पर गंभीर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अगर हादसे वाले रूट पर कवच सिस्टम होता तो दुर्घटना न होती। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे वाले रूट पर कवच सिस्टम नहीं था।
कवच सिस्टम को देश के हर रूट पर लागू करने की मांग की जा रही है। इस मांग के बीच दो शेयरों में तेजी आई है। ये दो शेयर कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems) और एचबीएल पावर सिस्टम्स (HBL Power Systems) हैं। ये दोनों कंपनियां अनलिस्टेड कंपनी मेधा सर्वो ड्राइव्स के साथ मिलकर कवच सिस्टम तैयार कर रही हैं। इसीलिए इनके शेयरों को फायदा हुआ है।
ये भी पढ़ें - जुलाई से बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, 46 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता
क्या है कवच सिस्टम
कवच सिस्टम के तहत दो ट्रेनें अगर एक-दूसरे के सामने आ जाएं तो वे खुद रुक जाएंगी। 2016 में इसका ट्रायल किया गया था, जिसके पीछे मकसद ट्रेन हादसों को जीरो करना था। फिलहाल कवच देश भर के कुछ ही रूटों पर है और पूरे देश में इसे लागू किए जाने में समय लगेगा।
शेयरों में तेजी
कवच सिस्टम की मांग के बीच कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स और एचबीएल पावर सिस्टम्स चर्चा में आ गई हैं। इसके नतीजे में दोनों कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी है। बीएसई के अनुसार एचबीएल पावर सिस्टम्स का शेयर आज मंगलवार को करीब पौने 12 बजे 3.89 फीसदी की मजबूती के साथ 125.65 रु पर है।
वहीं कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स का शेयर 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया है। ये इस समय 5 फीसदी की मजबूती के साथ 312.40 रु पर है।
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स का परफॉर्मेंस
- बीते 5 दिनों में 23.48 फीसदी उछला
- 1 महीने में कराया 9.73 फीसदी का फायदा
- 2023 में अब तक दिया है 11.39 फीसदी रिटर्न
- 1 साल में कराया है 66.04 फीसदी का फायदा
एचबीएल पावर सिस्टम्स का रिटर्न
- बीते 5 दिनों में 20.30 फीसदी उछला
- 1 महीने में कराया 21.11 फीसदी का फायदा
- 2023 में अब तक दिया है 18.15 फीसदी रिटर्न
- 1 साल में कराया है 26.79 फीसदी का फायदा
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited