ये कंपनियां बनाती हैं 'कवच', ट्रेन हादसे के बाद नया ट्रेंड, इनको हो रहा है जबरदस्त फायदा

Kavach System Manufacturers: कवच सिस्टम के तहत दो ट्रेनें अगर एक-दूसरे के सामने आ जाएं तो वे खुद रुक जाएंगी। 2016 में इसका ट्रायल किया गया था, जिसके पीछे मकसद ट्रेन हादसों को जीरो करना था। फिलहाल कवच देश भर के कुछ ही रूटों पर है और पूरे देश में इसे लागू किए जाने में समय लगेगा।

कवच बनाने वाली कंपनियां

मुख्य बातें
  • कवच सिस्टम बनाती हैं कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स और एचबीएल पावर
  • दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी
  • लगातार ऊपर चढ़ रहे शेयर
Kavach System Manufacturers: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई घायलों की भी मौत हो गई है। इस हादसे के मद्देनजर कवच सिस्टम (Kavach System) पर गंभीर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अगर हादसे वाले रूट पर कवच सिस्टम होता तो दुर्घटना न होती। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे वाले रूट पर कवच सिस्टम नहीं था।
संबंधित खबरें
कवच सिस्टम को देश के हर रूट पर लागू करने की मांग की जा रही है। इस मांग के बीच दो शेयरों में तेजी आई है। ये दो शेयर कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems) और एचबीएल पावर सिस्टम्स (HBL Power Systems) हैं। ये दोनों कंपनियां अनलिस्टेड कंपनी मेधा सर्वो ड्राइव्स के साथ मिलकर कवच सिस्टम तैयार कर रही हैं। इसीलिए इनके शेयरों को फायदा हुआ है।
संबंधित खबरें
End Of Feed