Kesar India Bonus Issue: केसर इंडिया देगी बोनस शेयर, एक साल में दिया है 1375% रिटर्न, निवेशक मालामाल

Kesar India To Issue Bonus Shares: बोनस शेयर एक तरह की रिवार्ड हैं, जो कंपनी अपने शेयरधारकों फ्री में देती है। ये वे एक्स्ट्रा शेयर होते हैं जो कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी चार्ज के देती है। इन्हें स्क्रिप, बोनस इश्यू या कैपिटलाइजेशन इश्यू भी कहा जाता है।

केसर इंडिया बोनस शेयर जारी करेगी

मुख्य बातें
  • केसर इंडिया देगी बोनस शेयर
  • एक साल में दिया 1375% रिटर्न
  • 734 करोड़ रु है मार्केट कैपिटल

Kesar India To Issue Bonus Shares: रेसिडेंशियल और कमर्शियल रियल एस्टेट स्मॉल कैप कंपनी केसर इंडिया लिमिटेड का शेयर बीते शुक्रवार को 5% के अपर सर्किट में बंद हुआ। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2079.45 रु पर बंद हुआ, जो इसके 52 हफ्तों का टॉप लेवल भी है। इस रेट पर केसर इंडिया की मार्केट कैपिटल 734.13 करोड़ रुपये है। बता दें कि केसर इंडिया का शेयर पिछले 3 महीनों में 166% उछला है। अब कंपनी बोनस शेयर भी देने जा रही है। 14 फरवरी को इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने जा रही है। उसमें दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने पर भी फैसला लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed