होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kesar India Share: केसर इंडिया के शेयर ने 6 महीनों में दिया 1200 फीसदी रिटर्न, 50 हजार को बना दिया 6 लाख से अधिक

Kesar India Bonus Share: 15 सितंबर को बीएसई पर केसर इंडिया का शेयर 255.60 रु पर बंद हुआ था, जबकि 15 मार्च को इसका शेयर 3342.75 रु पर बंद हुआ। इससे शेयर 1207.81 फीसदी ऊपर चढ़ा। इतने रिटर्न से निवेशकों के सिर्फ 50000 रु 6.5 लाख रु से अधिक हो गए होंगे।

Kesar India Bonus ShareKesar India Bonus ShareKesar India Bonus Share

केसर इंडिया के शेयर ने दिया 1200 फीसदी रिटर्न

मुख्य बातें
  • केसर इंडिया ने दिए बोनस शेयर
  • 1 पर 6 बोनस शेयर दिए
  • 6 महीनों में 1200% चढ़ा शेयर

Kesar India Bonus Share: केसर इंडिया ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च तय की थी। यानी जिनके पास 19 मार्च को कंपनी के शेयर रहे, उन्हें कंपनी से फ्री बोनस शेयर मिल जाएंगे। कंपनी ने 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। केसर इंडिया एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसके शेयर ने बीते 6 महीनों में निवेशकों को 1200 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया।

ये भी पढ़ें -

50 हजार को बना दिया 6.5 लाख से ज्यादा

15 सितंबर को बीएसई पर केसर इंडिया का शेयर 255.60 रु पर बंद हुआ था, जबकि 15 मार्च को इसका शेयर 3342.75 रु पर बंद हुआ। इससे शेयर 1207.81 फीसदी ऊपर चढ़ा। इतने रिटर्न से निवेशकों के सिर्फ 50000 रु 6.5 लाख रु से अधिक हो गए होंगे।

End Of Feed