दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 22 वां सबसे महंगा बाजार, जाने नंबर वन पर कौन

Khan Market India Most Expensive Market: भारत के टॉप पांच बाजारों में खान मार्केट, कनॉट प्लेस (दिल्ली), लिंकिंग रोड (मुंबई), गैलेरिया मार्केट (गुरुग्राम) और पार्क स्ट्रीट (कोलकाता) शामिल हैं।

दिल्ली का खान मार्केट

Khan Market India Most Expensive Market: दिल्ली का खान मार्केट किराये के लिहाज से दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार है। यहां सालाना किराया 217 डॉलर प्रति वर्गफुट है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया ।खान मार्केट पिछले साल इस लिस्ट में 21वें स्थान पर था।कंपनी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट ‘दुनिया के प्रमुख बाजार’ जारी की। इसमें दुनिया के मुख्य शहरों के प्रमुख बाजारों में रिटेल तौर पर जमीन या दुकानों के किराये का ब्यौरा दिया गया है।

संबंधित खबरें

कोविड बाद बढ़ा किराया

संबंधित खबरें

कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का खान मार्केट दुनिया के शीर्ष 25 सबसे महंगे मुख्य बाजारों में शामिल है। किराये में कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में वर्तमान वृद्धि (सितंबर तिमाही के दौरान) सात प्रतिशत और सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ खान मार्केट प्रतिष्ठित वैश्विक प्रमुख बाजार सूची में 22वें स्थान पर है। वहीं अगर भारत की बात की जाय तो टॉप पांच बाजारों में खान मार्केट, कनॉट प्लेस (दिल्ली), लिंकिंग रोड (मुंबई), गैलेरिया मार्केट (गुरुग्राम) और पार्क स्ट्रीट (कोलकाता) शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed